निर्मल जोशी बने स्टेयर्स स्कूल गेम्स डेवलपमेंट बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन
भीलवाड़ा। स्टेयर्स संस्था जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्य प्राप्त स्टेयर्स राजस्थान डेवलपमेंट बोर्ड गवर्निंग काउंसिल के चेयरमेन गौतम कुमार दक राज्य मंत्री राजस्थान सरकार ने निर्मल जोशी को स्टेयर्स स्कूल गेम्स डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन बनने पर हार्दिक बधाई दी ,। निर्मल जोशी ने बताया कि स्टेयर्स के माध्यम से राजस्थान में ग्राउंड लेवल पर बच्चों को एक अच्छा खिलाड़ी बनाना राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर खिलाना ही हमारा कर्तव्य हैं हम इसके माध्यम से पूरे राजस्थान में खेल गतिविधियां आयोजित करवाएंगे और उन खिलाड़ियों को आगे पहुंचाने का मौका देंगे जो आर्थिक स्थिति से कमजोर है किसी वजह से आगे खेल नहीं पाते हैं, ज्ञानमल खटीक, राघव सोमानी संदीप सरगरा,रंजीत खटीक अभिमन्यु चौबे ,लखन खटीक , साकेत आंचलिया,अभय बासिटा, एवं संस्था के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।