उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रेमसागर सरोवर के सौंदर्यीकरण व देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय खोले जाने की घोषणा की
भीलवाड़ा । (हलचल) जिले के आसींद कस्बे में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को भगवान श्री देवनारायण जी के 1113वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रेमसागर सरोवर के सौंदर्यीकरण और देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय खोलने की घोषणा की,
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सवाईभोज में भगवान श्री देवनारायण के दर्शन किए। बाद मे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण जी ने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त कर धर्म, सत्य और सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने सर्व समाज और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए अतुलनीय कार्य किए।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को भगवान श्री देवनारायण के गुणों को आत्मसात करने और उनके बताए हुए जीवन मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री देवनारायण की जयंती के पावन अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विभागों मेंसा जनप्रतिनिधियों और आमजन की मांग पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रेमसागर सरोवर के सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था और लाइट डेकोरेशन के कार्यों को मंजूरी दी। इसके साथ ही, देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय खोलने की भी घोषणा की गई, जिससे क्षेत्र की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा, इन सभी विकास कार्यों को राज्य सरकार के आगामी बजट में शामिल कर जल्द से जल्द अमल में लाया जाएगा। प्रदेश सरकार डबल इंजन की शक्ति के साथ हर वर्ग और हर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आने वाले समय में बजट घोषणाओं में समाज के प्रत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, भगवान श्री देवनारायण राजस्थान के एक लोक देवता, शासक और महान योद्धा थे। उन्होंने अपने अनुयायियों को गौ-रक्षा का संदेश दिया और समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त किया।
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना ने अपने उद्बोधन में कहा, भगवान श्री देवनारायण ने समाज को अच्छाई और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने आतंकवाद और अन्य बुराइयों से संघर्ष कर समाज में शांति स्थापित की। हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए और समाज सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए।
कार्यक्रम मेंपूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना,ने भी भगवान श्री देवनारायण के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।