सडक़ हादसा: वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल का बिजौलियां अस्पताल में उपचार करवाया गया । मृतक एक बेटे और बेटी का पिता था। हादसा, जिले के बिजौलियां थाने के किशननिवास चौराहे के नजदीक बुधवार सुबह हुआ। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी खेड़ा निवासी योगेश उर्फ धन्ना धाकड़ पुत्र मोहनलाल अपने साथी अजय पुत्र महेन्द्र धोबी के साथ बुधवार सुबह खान पर जाने के लिए बिजौलियां से डाबी की ओर रवाना हुये थे। इस बीच, किशन निवास के नजदीक गलत दिशा से आये वाहन ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसे में योगेश धाकड़ की गर्दन में चोट लगने से मौत हो गई। वहीं अजय को मामूली चोटें आई। वह अचेत होकर वहीं गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिसकी सहायता से घायल को उप जिला चिकित्सालय लाया गया , जहां उसका उपचार करवाया गया। वहीं दूसरी और योगेश का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के मामा पप्पूलाल धाकड़ की रिपोर्ट पर दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Next Story