दौलतगढ़ में धूमधाम से मनाई रावत चुंडाजी की जयंती, प्रतिभाओं का किया सम्मान
X
आसींद मंजूर। आसींद उपखंड के दौलतगढ़ में रावत चुंडा संस्थान की ओर से रावत चुंडा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर राज महल में हवन यज्ञ का आयोजन भी हुआ । यज्ञ में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के दंपतियों ने आहुति दी । बाद में समाज की सभा का आयोजन किया गया। सभा में पंजाब के पूर्व राज्यपाल वी.पी. सिंह ने शिरकत की । इस मौके पर राजपूत समाज के प्रतिभावान छात्र -छात्राओं एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
Next Story