नगर विकास न्यास की भूमि पर कब्जा कर बना लिये कच्चे-पक्के मकान, बस्ती वालों से करते हैं अभद्रता और मारपीट, सचिव को सौंपा ज्ञापन

X

भीलवाड़ा बीएचएन। जौधड़ास के नजदीक बलाई समाज के छात्रवास के सामने नगर विकास की जमीन पर बागरिया जाति के लोगों ने कब्जा कर करीब 50 कच्चे-पक्के मकान बना लिये। ये लोग क्षेत्रीय लोगों ने अभद्रता कर मारपीट करते हैं और शराब पीकर हल्ला मचाते हैं। इस समस्या को लेकर लोगों ने न्यास सचिव को मंगलवार को ज्ञापन दिया।

न्यास सचिव को दिये ज्ञापन में बताया गया है कि छात्रावास के सामने नगर विकास न्यास की भूमि पर बागरिया जाति के लोगों ने कब्जा कर लिया और यहां कच्चे-पक्के मकान बनाकर रहने लगे। ये लोग बस्ती के लोगों को डराते और झंूठे मुकदमें दर्ज करवाने की धमकी देते हैं। आये दिन शराब पीकर हल्ल्ला करते और क्षेत्रीय लोगों से मारपीट करते हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि न्यास ने इन लोगों को भूखंड आवंटित किये, लेकिन ये लोग वहां न जाकर यहां मकान बना लिये। लोगों ने इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

Next Story