पुराना भीलवाड़ा हंसी ठिठोली से गूंजा, युवा झूमे


भीलवाड़ा (अंकुर )पुराने शहर में गुरुवार रात शीतला सप्तमी के मौके पर जमकर हंसी ठिठोली हुई , ठुमको और गीतों पर लोग नाचने पर मजबूर हो गए।रात्रि जागरण भी हुआ है। इस दौरान पद्मश्री अंतरराष्ट्रीय बहरूपिया कलाकार जानकी लाल भांड ने भी अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया दी ।

भीलवाड़ा में इस आयोजन का बड़ा महत्व है इस मौके पर सड़क पर भेरुजी की स्थापना कर हंसी ठिठोली ओर रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में शहर भर के लोग जमा होते हैं और हसीं ठिठौली और फब्तियां कसते हुए अपने अंदर की तमाम बुराइयों को बाहर निकालते हैं और पुराने गिले शिकवे को भूलकर एक नई शुरुआत करते हैं।

Tags

Next Story