चेटीचंड महापर्व को लेकर सिंधी समाज में छाया आस्था और उत्साह

भीलवाड़ा। सिंधी समुदाय के आराध्य देव भगवान झूलेलाल साहेब के जन्मोत्सव चेटीचंड महापर्व को लेकर सिंधी समाज में आस्था का ज्वर उमड़ रहा है।
सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि 8 दिवसीय चेटीचंड के अंतर्गत आज शुक्रवार को जहाँ एक ओर शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष चेला राम लखवानी मुख्य सेवाधारी तुलसीदास निहालानी व वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी के नेतृत्व में सेंकडों सिंधी सेवाधारियों व स्त्री पुरुषों व युवा समाजजनों ने चेटीचंड को पूरी आस्था और उत्साह से मनाने का संकल्प लिया वहीं दूसरी ओर शास्त्री नगर झूलेलाल मंदिर में गुजरात भरुच के झूलेलाल धाम के साईं नितिन लाल के नेतृत्व में भगवान झूलेलाल जी की स्तुति में गायक बाबूलाल शर्मा के सिंधी गीतों पर संस्थाध्यक्ष राजकुमार टहल्यानी के निर्देशन में परंपरागत छेज (गैर नृत्य) खेला। इस दौरान पुष्प वर्षा भी की गई। बाद में आरती कर पल्लव प्रसाद का वितरण किया गया।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेशचन्द्र सभनानी ने बताया कि सिंधी समाज की ओर से रविवार को चेटीचंड के उपलक्ष अपना व्यापार संपूर्ण बंद रखा जाएगा।
युवा समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि प्रसाद वितरण कमल वेशनानी ने किया| पार्षद रोमा लखवानी, हीरालाल गुरनानी, नारी उस्ताद, गोर्धन जेठानी, रामचंद्र खोतानी, चंद्रप्रकाश तुल्सानी, राजेश माखीजा, विनोद झुरानी, तुलसीदास सखरानी, ललित लखवानी, विक्की लालवानी, नाका रामसिंगानी, नाथूलाल लालवानी, मीनाक्षी लेखवानी, गँगाराम पेश्वानी, नाका रामसिंगानी, वीरूमल पुरसानी, हनुमान लखवानी, तुलसीदास सखरानी, दादी कला देवी सखरानी, दादी लीलादेवी पंजवानी, दादी रुकमणि लखवानी, लता लालवानी, दिव्या लालवानी कमला लालवानी
नरेश लालवानी, हर्षिता बहरवानी सहित कई लोग मौजूद रहे।