शादी समारोह या बैठक में बन्द हो अफीम की मनुहार

शादी समारोह या बैठक में बन्द हो अफीम की मनुहार
X

भीलवाड़ा (मदनलाल वैष्णव)। भीलवाड़ा जिले के गांवों में घर में शादी, मौत या किसी सामाजिक उत्सव के दौरान अफीम की मनुहार आजकल सामाजिक परम्परा का हिस्सा कुछ ज्यादा ही बनती जा रही है। लोगों को जबरन अफीम पिलाई जाती है। इस परम्परा पर पुलिस ध्यान नहीं दे रही है जिससे अफीम पिलाने की परम्परा पर लगाम नहीं लग पा रही है। इस परम्परा पर जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने कदम उठाते हुए साफ कह दिया कि अगर किसी के घर में शादी, मौत या किसी सामाजिक उत्सव के दौरान अफीम की मनुहार करते पाये गए तो पुलिस उन पर कार्रवाई कर सीधे जेल भेजेगी। इस तरह की कार्रवाई भीलवाड़ा़ जिले में भी लागू हो तो ऐसी परम्परा बन्द हो सकती है।

Tags

Next Story