बिन बरसात समेलिया रेलवे अण्डरब्रिज में भरा पानी, आवागमन हो रहा है बाधित
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने की समस्या अब आम हो गई है, जिससे आवागमन बाधित होता है। बारिश के मौसम में तो अण्डरब्रिजों में पानी जमा होता ही है लेकिन बिन बरसात के मौसम में भी भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ मार्ग पर समेलिया रेलवे अण्डरब्रिज में पानी भरा है जिससे पैदल और वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।
पानी इतना भर जाता है कि वाहन भी फंस जाते हैं और दुपहिया वाहनोंं को तो निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कई बार अच्छे खासे पहने हुए कपड़े तक गंदे पानी से भीगकर बेकार हो जातेे है।
अंडरब्रिज के आसपास जल निकासी की व्यवस्था सही न होने के कारण पानी जमा हो जाता है और लोगों को अस्पताल या अन्य जरूरी जगहों पर जाने में भी दिक्कतें आती हैं। रेलवे विभाग को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द समाधान कर जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने जिससे लोगों को आवागमन में कोई बाधा न आये ।