माधव गौशाला में पंचगव्य चिकित्सा अतिथि आवास गृह का भूमि पूजन रविवार को

माधव गौशाला में पंचगव्य चिकित्सा अतिथि आवास गृह का भूमि पूजन रविवार को
X

भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से गौ माता की सेवार्थ पंचगव्य चिकित्सा अतिथि आवास गृह का भूमि पूजन 6 अप्रैल रविवार को रामनवमी पर्व पर सुबह 9:15 किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष डीपी अग्रवाल एवं सचिव सत्यप्रकाश गगड़ ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति दुदा धारी मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल तोषनीवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि समाज से भी गोपाल राठी होंगे।

Tags

Next Story