ग्रीनवैली विद्‌यालय में 'विश्व स्वास्थ्य दिवस' मनाया

ग्रीनवैली विद्‌यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया
X

भीलवाड़ा । ग्रीनवैली विद्‌यालय में 'विश्व स्वास्थ्य दिवस' मनाया गया, जिसमें कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के वि‌द्यार्थियों ने उत्साह एवं उल्लास से भाग लिया ।

कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को व्यायाम, योगासन, विभिन्न आसनों के लाभों पर परिचर्चा की गई l विद्यार्थियों में स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के प्रति जागरूकता का संकल्प लिया l कार्यक्रम के प्रति विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला l

विद्‌यार्थियों ने अंकुरित भोजन, संतु‌लित आहार के प्रति जागरूकता, जंक फूड से दूरी बनाए रखने का संकल्प लिया ।

अंत में वि‌द्यालय निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया ने बताया कि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मस्तिष्क बनता है, स्वस्थ मस्तिष्क से स्वस्थ राष्ट्र निर्माण होता है, हमें संयमित एवं संतुलित आहार को हमारी जीवनशैली का आधार मानना चाहिए। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि नए सत्र (2025-26) के लिए विद्यालय में एडमिशन खुले हैं, जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर बारहवीं तक के प्रवेश आरंभ है l

Tags

Next Story