मांडलगढ़ दुर्ग पर स्थित जैन मंदिर पर ध्वजारोहण ,स्वामी वात्सल्य आदि कार्यक्रमों का समापन

मांडलगढ़ दुर्ग पर स्थित जैन मंदिर पर ध्वजारोहण ,स्वामी वात्सल्य आदि कार्यक्रमों का समापन
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) क्षैत्र के ऐतिहासिक दुर्ग मांडलगढ़ पर स्थित श्वेतांबर जैन मन्दिरों पर ध्वजारोहण तथा पूर्वजों की तस्वीरों का अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्री आदिनाथ महावीर जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट के भोजन शाला परिसर दुर्ग मांडलगढ़ पर आयोजित स्वामी वात्सल्य (प्रसादी) का लाभ दिनेश कुमार , चंद्र प्रकाश, सूर्य प्रकाश संचेती परिवार निवासी नंदराय हाल मुकाम बीगोद, भीलवाड़ा,ने उठाया ।इस अवसर पर तीर्थ धाम में संचेती परिवार के पितृ पुरुष स्व. केसर सिंह संचेती, संथारा साधिका स्व. श्रीमती प्रेम देवी संचेती एवं स्व. श्रीमती कमला जैन एवं चौधरी परिवार के पूर्वजों की स्मृति स्वरूप तस्वीरों की स्थापना कर अतिथियों की उपस्थिति में अनावरण किया गयी ।इस अवसर पर अतिथियों एवं समाज सेवियों का संचेती परिवार द्वारा सम्मान भी किया गया।

आदिनाथ मंदिर पर सेवाड़ी के सोहनलाल सुराणा परिवार एवं संचेती परिवार के सदस्यों ने ध्वजा चढ़ाईं। महावीर स्वामी मंदिर पर ध्वजारोहण आंचलिया परिवार ने किया। तीर्थ पेढ़ी के अध्यक्ष सरदार सिंह मेहता,उपाध्यक्ष तेज सिंह बुलिया , महामंत्री राजेंद्र कुमार मारू, कोषाध्यक्ष दिनेश चोधरी , ट्रस्टी समुद्र सिंह लोढ़ा,विजय सिंह मेहता इंदोर, रत्नेश कुमार पोखरना जयपुर, राजेंद्र कुमार मेहता कांकरोली, प्रवीण चौपड़ा अहमदाबाद , वीरेंद्र कुमार पगारिया बेगूं, शिवकुमार पगारिया जोजवा,चांदमल लोढ़ा बेगूं, भोपाल सिंह बापना बीगोद,सज्जन सिंह बापना खटवाड़ा, शंकर लाल हिरण भीलवाड़ा सहित कई शहरों ,गांवों, कस्बे के जैन संघ,समाज के प्रबुद्ध महिला - पुरूष, पत्रकार , शिक्षाविद् ,समाज सेवी जैनेतर बंधु भी उपस्थित थे।

Next Story