कृषि उपज मंडी में भभका खाद्य तेल गोदाम, 5 दमकलों ने 5 घंटे में पाया काबू, सबकुछ जलकर राख

X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में ज्योति बा फुले कृषि उपज मंडी परिसर स्थित एक खाद्य तेल गोदाम रविवार को भभक उठा। तीन मंजिला इस गोदाम में जो भी था, सबकुछ आग में जलकर राख हो गया। इस घटना से मंडी के व्यापारियों में खलबली मच गई। नगर निगम की चार व कंचन फैक्ट्री की एक दमकल ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस का कहना है कि गोदाम मालिक के परिवार सहित बाहर गये होने से आग से हुये नुकसान का अभी खुलासा नहीं हो सका।

सुभाषनगर थाने के दीवान केदार से मिली जानकारी के अनुसार, कृषि उपज मंडी परिसर में लादूलाल काबरा की श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से खाद्य तेल का गोदाम है। रविवार को मंडी में अवकाश होने से काबरा, परिवार के सदस्यों सहित शनिवार को ही महेंदीपुर बालाजी के दर्शन करने चले गये थे। रविवार सुबह करीब दस बजे काबरा के इस खाद्य तेल गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम से धुयें के साथ ही आग की लपटें निकलती देखकर आस-पास के लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सुभाषनगर थाने से दीवान केदार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इस बीच, नगर निगम से एक के बाद एक चार, जबकि कंचन इंडिया लिमिटेड से एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। इन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये, लेकिन अंदर तेल होने से आग कम होने का नाम नहीं ले रही थी। हाइड्रो क्रेन से गोदाम पर लगे शीशे हटवाने के बाद करीब 5 घंटे की मशक्कत से इन दमकलों ने आग पर काबू पाया। यह दमकलें लगातार फेरे लगाती रही। पुलिस की माने तो प्रत्येक दमकल ने तीन से चार फेरे लगाये। उधर, गोदाम से निकलता धुऐं का गुब्बार दूर से दिखाई पड़ रहा था।

कृषि मंडी के व्यापारियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि गोदाम मालिक शनिवार को तेल का टैंकर गोदाम में खाली करवाया था। वहीं इस गोदाम में कम से कम छह टैंकर तेल होने की बात भी लोगों ने पुलिस को बताई। फिल्हाल गोदाम मालिक के महेंदीपुर बालाजी गये होने से गोदाम में हुये नुकसान का आंकलन तो नहीं हो पाया, लेकिन कहा जा रहा है कि गोदाम में जो भी था, सबकुछ जल गया।

Next Story