कॉलोनी का पानी छोडा,रात्रि में घर वालों को धमकाया, कलेक्टर को की शिकायत
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। एवरग्रीन कॉलोनी में 150 घर है,उनका पानी और एक मिनरल वाटर प्लांट का वेस्टेज पानी रुक्मणि कॉलोनी वार्ड नम्बर 68 में छोड़ दिया गया । एवरग्रीन कॉलोनी ओर रुक्क्मिी कॉलोनी के बीच मे 60 फिट का रोड है। उसको काट कर तीन जगह से पाइप डलवा दिया है। जिससे सारा पानी रुक्क्मिी कॉलोनी के घरों के पास जमा हो रहा है। इसका लोगो ने विरोध किया। पानी ज्यादा आने के पर इन्होंने पानी को बंद कर दिया था। पर इन्होंने ने वापस जेसीबी लगा कर खोल दिया और जेसीबी से तालाब जैसा बनवा दिया। इससे बच्चों और गाय भैंस के गिरने का खतरा हो गया है। वहां पर एक लाइट का टांसफॉर्मर है जिसके पास जेसीबी से खडडा करवा दिया जिससे वह ज्यादा पानी भरने पर गिर सकता हैं। पास में ही स्कूल भी है उससे बच्चों काे भी डर है। एक बार पहले भी छोटी गुडिया और गाय फंस चुकी थी। इतना होने के बाद भी एवरग्रीन कॉलोनी वाले लोग और प्लांट वाला रात्रि साढे दस बजे के 50-60 आदमियों को लेकर रूकमणी कॉलोनी केघरों के दरवाजे खटखटाने लगे और बोले बाहर निकलो। इस समय घर पर लेडीज ओर बच्चे ही थे। लेडीज़ को बाहर बुलाकर एक घण्टे तक हांगामा करते रहे और
बोला कि हमारा पानी इधर ही आएगा जो तुमको करना है कर लो जहां तुमको कम्पलेन करनी है कर लो एवरग्रीन कॉलोनी के 50-60 लोग थे जिनका हम नाम नही जानते। ये कभी भी हमला कर सकते है जिससे ये लोग डरे सहमे हुए है।