ज‍िंदल रोड पर जंगल में लगी आग, यातायात प्रभावित

X

भीलवाड़ा। पुर थाना क्षेत्र में ज‍िंदल रोड पर फूट्या चौराहे के पास जंगल में आग लग गई। सूचना पर जि‍ंंदल से अ‍ग्न‍िशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कि‍या जा रहा है।


लेकि‍न आग ने वि‍कराल रूप ले ल‍िया और पांसल के नि‍कट दरीबा व कोटड़ी पर आवागमन भी प्रभाव‍ित हुआ है।

Tags

Next Story