अवैध ब्रांच पकड़ी, नौ पेटी अंग्रेजी, देशी व बीयर जब्त, एक गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |24 April 2025 8:59 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की पारोली पुलिस ने शराब की अवैध ब्रांच पर छापा मारकर नौ पेटी अंग्रेजी, देशी व बीयर जब्त की है। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि पुलिस ने बिसनिया, खेड़ी चौराहा पर दबिश दी, जहां एक दुकान पर अंग्रेजी, देशी व बीयर की नौ पेटियां मिली। पुलिस ने शराब व बीयर जब्त कर मनोज पुत्र दुर्गालाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित काछोला थाने के सकता जी का खेड़ा बताया गया है।
Next Story
