पितास में कार पलटी दो युवक गंभीर घायल, विधायक घायलों को लेकर पहुंचे भीलवाड़ा
X
पीथास (बृजमोहन )घोडास रोड पर खेल मैदान के पास गुरुवार रात्रि 8 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई ,जिससे कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए l कार में चार युवक सवार थे जो लेसवा से भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे। मौके पर ही सहाड़ा विधायक लादू लाल पीतलिया भीलवाड़ा की तरफ जा रहे थे उन्होंने गाड़ी रोककर घायल युवकों को अपनी गाड़ी में बिठाकर उपचार के लिए भीलवाड़ा ले गए ।
बताया गया है कि दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिगस्त हो गई घायल कारपेंटर बताये गये है
Next Story