ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में भीलवाड़ा जमकर आतिशबाजी

भीलवाड़ा संपत माली। पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों की धर्म पूछने के बाद गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इसके बदले के रुप में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बीती देर रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने को नेस्तानाबूद कर दिया। इसे लेकर देशभर के साथ ही भीलवाड़ा में भी खुशियां मनाई गई। इसी के तहत हिंदू संगठनों ने सूचना केंद्र चौराहे पर जमकर आतिशबाज कर खुशी का इजहार किया। साथ ही पीओके को भारत में मिलाने की मांग भी भारत सरकार से की है।


बता दें कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा था। देशवासी, केंद्र सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे थे। इसी के चलते बीती देर रात भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान स्थित आतंकियों के एक बड़े ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। सेना की इस कार्रवाई के बाद देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी के तहत हिंदू संगठनों ने बुधवार सुबह सूचना केंद्र पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये और जमकर आतिशबाजी करते हुये खुशी का इजहार किया।

इस मौके पर बजरंग दल के गणेश प्रजापत ने सेना का जयकारा लगाते हुये कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों को आज भारत ने सजा दे दी। देर रात भारत द्वारा एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान को नेस्तानाबूद कर दिया। इसे लेकर हमें बहुत खुशी है। भारत और भारत का हर नागरिक सेना के साथ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत को पाकअधिकृत कश्मीर को भारत में मिला लेना चाहिये। हिंदू संगठनों ने भारतीय सेना को बधाई दी। प्रजापत ने कहा कि बजरंगदल कार्यकर्ताओं को अगर बॉर्डर पर जाने का मौका मिला तो हम तैयार है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिये। इस मौके पर हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Tags

Next Story