भीलवाड़ा में पोरवाल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर का शुभारंभ, 62 लोगों ने किया रक्तदान

भीलवाड़ा। पोरवाल हॉस्पिटल में चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार के तहत पोरवाल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल एवं विश्व कुश्ती चैम्पियन अश्विनी विश्नोई ने फीता काटकर ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान कुल 62 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. नरेश पोरवाल ने सभी रक्तदाताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में पहले से संचालित ब्लड सेंटर्स सराहनीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन हॉस्पिटल परिसर में ही ब्लड सेंटर की सुविधा उपलब्ध होने से दूरदराज गांवों से आने वाले मरीजों को त्वरित उपचार में सहायता मिलेगी और समय रहते रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इससे हृदय रोग, डायलिसिस, न्यूरो सर्जरी, हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग में आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को तत्काल रक्त मुहैया कराया जा सकेगा।
सांसद ने ब्लड बैंक की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए पोरवाल हॉस्पिटल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने विश्व कुश्ती चैम्पियन अश्विनी विश्नोई को भीलवाड़ा का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर पोरवाल हॉस्पिटल की ओर से अश्विनी विश्नोई को ₹51,000 की सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
