सिलाई महिला श्रमिकों को नहीं मिला भुगतान तो किया प्रदर्शन, मालिक बोला इसी सप्ताह करेंगे भुगतान
X
भीलवाड़ा( हलचल )औद्योगिक क्षेत्र रीको में स्थित देवगिरी नामक सिलाई कंपनी में काम करने वाली महिला श्रमिकों को दो माह से वेतन नहीं मिलने पर आज उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए वेतन दिलाने की मांग की।
महिला श्रमिकों का कहना है कि दो माह से भुगतान नहीं मिलने से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भुगतान मांगने पर कभी ठेकेदार के लिए कहा जाता है तो कभी मांलिक के लिए। परेशान महिला श्रमिकों आज फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन कर भुगतान की मांग की। बाद में फैक्ट्री मालिक ने इसी सप्ताह भुगतान करने का आश्वासन दिया है।
Next Story