कोठारी नदी से बजरी परिवहन करते दो लोडर और चार ट्रैक्टर ट्राली जब्त

X
By - bhilwara halchal |26 May 2025 6:40 PM IST
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की बडलियास थाना पुलिस ने कोठारी नदी में दबिश देकर बजरी खनन और परिवहन मैं लगे दो लीडर और चार ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी है।
Next Story
