ग्राम पंचायत की आबादी भूमि के फर्जी तरीके से चहेतो को पट्टे जारी करने का सरपंच पुत्र और सचिव पर आरोप, कलेक्टर को दी शिकायत

भीलवाड़ा बीएचएन। ग्राम पंचायत मोड का निम्बाहेड़ा के ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव पर ग्राम पंचायत की बहुमूूूल्यय आबादी भूमि के फर्जी तरीके से अपने चहेतों को पट्टे जारी करने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर को शिकायत दी है।
मोड का निम्बाहेड़ा के वार्ड नंबर छह के पार्डपंच ललितसिंह राठौड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर के नाम शिकायत दी। इसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत मोड़ का निम्बाहेड़ा के संरपच पुत्र व सचिव ने ग्राम पंचायत में फर्जी पट्टो के जरिये करोड़ों रूपये ऐंठने का कारोबार कर रखा है। संरपच पुत्र, संरपच के फर्जी हस्ताक्षर करता है । इतना ही नही ग्राम पंचायत में किसी प्रकार की कोरम मीटिंग भी नही लेते है और ग्राम पंचायत मोड़ का निम्बाहेड़ा की मूल्यवान आबादी भूमि ग्राम पंचायत के पीछे शमसान की तरफ आबादी भूमि के एक ही परिवार को व अन्य लोगों को पुश्तैनी भूमि बताकर 200-200 रूपये में पट्टे जारी कर दिये। सालरमाला रोड़ पर बगीची के पास आबादी भूमि पर भी अवैध रूप से लाखों रूपये लेकर परिवारवाद के आधार पर गुपचुप तरीके से बिना किसी प्रकार से ग्राम पंचायत मे पट्टे की मिसल कायम किये व प्रस्ताव लिये, गुपचुप तरीके से बिना कोरम के फर्जी पट्टे जारी कर दिये व संरपच पुत्र व सचिव को कहने पर डराते धमकाते कि हमारी मर्जी होगी तो कोरम होगी। हम चाहे जिसके हस्ताक्षर कर सकते है। किसी ने शिकायत की तो हम उसकें मकान पर बुलडोजर चला देंगे। इस शिकायत के जरिये जिला कलेक्टर से वर्ष 2020 से 2025 के बीच जारी पट्टो की जांच करा, उन्हें खारिज कराने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
