हार्ट अटैक से मौत की आशंका-बंगाली डॉक्टर की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद गई

हार्ट अटैक से मौत की आशंका-बंगाली डॉक्टर की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद गई
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शंभुगढ़ थाना इलाके में एक बंगाली डॉक्टर की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताते हुये शव का पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया।

दीवान सत्यनारायण चावला ने बताया कि स्वरुपनगर, चौबिस परगना, पश्चिम बंगाल निवासी अपूर्व मलिक 35 पिछले दस-बारह साल से यहां रायरा गांव में रहकर बंगाली डॉक्टर था। शनिवार रात अपूर्व की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे पहले आसींद व बाद में भीलवाड़ा ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को उसके ब्याई कमलेश अधिकारी ने पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि अपूर्व की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई गई है।

Next Story