अच्छी बरसात की कामना को लेकर बगदाणा बावजी को लगाया चूरमे का भोग
बागौर (कैलाश शर्मा)। फूले माली समाज के लोगों द्वारा हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी रविवार रात्रि मे ढोल बाजो के साथ अच्छी बरसात कि कामना को लेकर बगदाणा बावजी. को चूरमा का भोग लगाकर धूप मे जोत देकर क्षेत्र में अच्छी बरसात होने व क्षेत्र मे अच्छा जमाना होने के संकेत मिले है माली समाज के भगवान माली ने बताया कि फुलेरा माली समाज द्वारा मालियो के मोहल्ले स्थित चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को माली समाज द्वारा सामुहिक रूप से चूरमा बनाया जाता है। शाम में माली समाज के लोगों द्वारा मंदिर प्रांगण से ढोल-बाजो के साथ एक एकत्रित होकर जुलूस के रूप में बगदाणा बावजी के स्थान पर ले जाया जाता है। जहां रात्रि में ढोल-नगाड़ा के साथ थापड़ी के अंगारों पर धूप लगाई जाती है । जहाँ क्षेत्र में अच्छी बारिश व अच्छा जमाना होने की कामना को लेकर अंगारों पर धूप ध्यान व पूजा अर्चना कर कामनाएँ की जाती है । ज्योत आने पर क्षेत्र में अच्छा जमाना होने व अच्छी बरसात होने के संकेत मिलते है ।