सड़कों की बदहाली: जनता की जिंदगी मुसीबत में
भीलवाड़ा । शहर में सड़कों की हालत दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है। बरसात के मौसम में सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चाहे जिला अस्पताल हो या मेन बाजार रोड, सड़कों की खराब हालत ने लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है।
महात्मा गांधी अस्पताल के आउटडोर के बाहर सड़क पर गड्ढों की भरमार है। सीताराम जी की बावड़ी, राठी अस्पताल के बाहर और हरिशेवा धर्मशाला के पीछे भी सड़क की हालत बेहद खराब है। इन इलाकों में बरसात के मौसम में पानी भर जाने से वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में पानी भर जाने से सड़क पर गड्ढे दिखाई न देने के कारण कई लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके।