करंट लगने से भैंस की मौत, ग्रामीणों का आक्रोश

आसींद । विद्युत विभाग आसींद और एक फैक्ट्री की लापरवाही के चलते एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। इससे नाराज आमली खेड़ा के ग्रामीणों ने मिल में तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गए।ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग आसींद और मिल संचालक की लापरवाही के कारण पहले भी कई पशुओं की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को कस्बे के ही प्रभु लाल गुर्जर की भैंस करंट लगने से मर गई, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों और मिल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Next Story