एडीपीसी -समसा ,भीलवाडा़ द्वारा जहाजपुर ब्लॉक के विद्यालयों का सघन निरीक्षण

भीलवाड़ा । अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक -समग्र शिक्षा ,भीलवाड़ा डॉ.कल्पना शर्मा ने जहाजपुर ब्लाक के विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया,
डॉ. शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तस्वारिया बावड़ी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडेर, पी एम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पंडेर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडेर , महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय जहाजपुर तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अमरवासी का निरीक्षण कर संस्था प्रधान व शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु पूर्ण उत्साह के साथ कार्य करने हेतु सम्बद्ध प्रदान किया, विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के उचित रखरखाव, यू -डाईस, वृक्षारोपण , विद्यार्थियों के मिड डे मील का सुचारू संचालन, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों के समयबद्ध वितरण, कक्षाओं के व्यवस्थित संचालन, विद्यालयों में निर्माण में आ रही बाधाओं के गुणवत्ता पूर्ण समाधान करने के साथ ही भौतिक स्थिति सुधार करने हेतु समुचित दिशा निर्देश प्रदान किए।
इसके अलावा एडीपीसी डा. शर्मा ने जिले की रैंकिंग अभिवृद्धि हेतु ज्ञान संकल्प पोर्टल के उपयोग करने, नियमित रूप से विद्यार्थियों की उपस्थिति को शाला दर्पण पोर्टल पर अंकित करने, विद्यालयों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने आदि अनेक बिंदुओं पर संस्था प्रधानों से चर्चा की ।
इस मौके पर एडीपीसी डॉ.शर्मा ने पंचायत समिति सभागार जहाजपुर में ब्लाक के समस्त पी ई ई ओ को संबोधित करते हुए विद्यालयों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने,वृक्षारोपण हेतु शीघ्र प्रगति लाने व विद्यालयों में नवाचार हेतु प्रेरित किया ओर वर्षा काल के मौसम में विद्यार्थियों को जहरीले जंतुओं से सावधान रहने हेतु निर्देश प्रदान किए ओर दरारयुक्त व कमजोर विद्यालय भवन अथवा कक्षा -कक्षों में विद्यार्थियों को नहीं बिठाने एवं सुरक्षित जगह पर अध्यापन कार्य संपादित करने हेतु आगाह किया।
इस अवसर पर पीएम श्री विद्यालयों व केजीबीवी विद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ .राजेश मीणा भी उपस्थित रहे।