समेलिया गांव में कीचड़ का साम्राज्य, स्कूल जाने में बच्चों को भारी परेशानी, ग्रामीण परेशान
भीलवाड़ा । मांडल तहसील के घोड़ास ग्राम पंचायत के गांव समेलिया में इन दिनों कीचड़ का साम्राज्य फैला हुआ है। पूरे गांव में जगह-जगह कीचड़ जमा है, जिससे ग्रामीणों का चलना फिरना दूभर हो गया है। विशेष रूप से, स्कूल के चारों ओर कीचड़ भरा होने के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत इस समस्या पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। समेलिया गांव में पिछले 4 सालों से नालियों की सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण पानी जमा होकर कीचड़ में बदल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच भी पिछले कई महीनों से गांव में नहीं आए हैं और सचिव भी उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद, समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने और गांव में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।