राज्यपाल मंगलवार को रहेंगे भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे पर

राज्यपाल मंगलवार को रहेंगे भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे पर
X

भीलवाड़ा। राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े मंगलवार, 8 जुलाई को भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। राज्यपाल बागड़े प्रातः 9:40 बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10:40 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड, भीलवाड़ा पहुंचेंगे।

इसके उपरांत राज्यपाल प्रातः 11 बजे जैन स्थानक, सुभाष नगर, भीलवाड़ा में आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास समारोह में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात राज्यपाल दोपहर 12:05 बजे सड़क मार्ग से सांसद दामोदर अग्रवाल के निवास स्थान, आर.के. कॉलोनी, भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां अल्प विश्राम एवं भोजन करेंगे। इसके पश्चात माननीय राज्यपाल दोपहर 1 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड, भीलवाड़ा से प्रस्थान कर 1:15 बजे हेलिकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी अस्थायी हेलीपैड निर्माण, ट्रैफिक रूट, ने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करना सुनिश्चित करें । उन्होंने राज्यपाल बागड़े के सफल दौरे हेतु जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारिया समय रहते पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

Tags

Next Story