बैंक कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को

X
भीलवाड़ा। राष्ट्रीयकृत बैंकों में बुधवार को एआईबीईए से संबंधित बैंक कर्मचारियों के संगठन के भीलवाड़ा जिले में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो के लिए एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे
आर पी बी ई यु (आल इंडिया बैंक इपलाईज एशोसिएशन) से संबंधित संगठन के जिला सचिव अशोक कुमार बिड़ला ने बताया कीरह हड़ताल बैंक कर्मचारी बैको में पर्याप्त नई भर्ती, बैंकों मे निजी करण रोकने, बैक शाखाओं में आऊट सोर्सिंग पर रोक लगाने, काॅरपोरेट ऋणो की अविलंब वसुली करने, बैंक ग्राहकों पर पर भारी सेवा शुल्क में कटौती करने, एन पी एस की जगह पेंशन देने व युनियनो अधिकारो पर अनावश्यक दखलंदाजी बंद करने सहित अन्य मुद्दो पर की जा रही है। इस हड़ताल से बैको में काम पर आंशिक प्रभाव पडेगा अन्य युनियन के अधिकारी व कर्मचारी सामान्य रुप से काम करेंगे।
Next Story