भीलवाड़ा में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, तैयारियां

भीलवाड़ा । शहर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाएंगे। खासकर पेच के बालाजी, श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर और हठीले हनुमान मंदिर, पंचमुखी बालाजी मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
तैयारियां
मंदिरों की सजावट से लेकर भक्तों द्वारा गुरु पूजन, गुरु दीक्षा का कार्यक्रम, हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार, और भक्तों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। यह पर्व भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और वे इसे बड़े ही उत्साह से मनाया जाएगा।
श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में महोत्सव
श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। यह आयोजन भक्तों के लिए बहुत ही पवित्र और शुभ अवसर होगा। महंत बाबूगिरीजी महाराज ने बताया कि इस मौके पर बालाजी को विशेष चोला चढाया जाएगा और गुरू पूजन के कई कार्यक्रम होंगे।
वहीं रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर पर गुरू पूूर्णिमा पर कई कार्यक्रम होंगे । पंडित बालकष्ण ने बताया कि 10 जुलाई को चोला चढाने के साथ ही 11 बजे महाप्रसादी रखी गई है । शाम को सात बजे सुंदरकांड पाठ कैलाश जी लाछुड़ा द्वारा किया जाएगा। रात्रि बारह बजे आरती और बाद में प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
पुजारी मुरारी महाराज ने बताया कि रिको स्थित पंचमुखी बालाजी मंंदिर में भी गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां की जा रही है। दादाबाड़ी स्थित पंचमुखी मंदिर, मंगलपुरा स्थित हाथी भाटा आश्रम में भी गूरू पूर्णिमा धूमधाम से मनाया जाएगा। महंत संत दास ने बताया कि मंदिर में इसे लेकर सजावट और तैयारियां की जा रही है।
इसी तरह अन्य मंदिरों में सुबह 9 बजे से भक्तों द्वारा गुरु पूजन शुरू हो जाएगा। गुरु पूजन के दौरान भक्त हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार करेंगे और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
गुरु पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा और इसमें शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाएंगे। यह पर्व भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और वे इसे बड़े ही उत्साह से मनाते हैं।