बड़ला में अन्त्योदय संबल शिविर का आयोजन, 9 पट्टे वितरित, नाम शुद्धिकरण से किसान के चेहरे पर आई खुशी की चमक

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के निकटवर्ती बडला ग्राम पंचायत परिसर में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों के कई कार्यो का निस्तारण किया गया । शिविर में तहसीलदार रामकिशोर मीणा ने औचक निरीक्षण किया । शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार मदन लाल शर्मा ने बताया कि बड़ला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासक शिवराज जाट के सानिध्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिवर का आयोजन किया गया ।
शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा 9 पट्टे वितरण किए, राजव विभाग द्वारा बंटवारा, नामांकरण, नाम शुद्धिकरण में कई वर्षो से लंबित खाते में दर्ज चमार को नाई एवम जाट को मंसूरी में हाथो हाथ दर्ज किया । वही राजकीय उच्च माध्यमिक विविद्यालय में पौधारोपण किया गया । सुबह करीब एक डेढ़ घंटे की देरी से शिविर शुरू हुआ, जिससे लोगों को इधर से उधर भटकना पड़ा । इस दौरान गिरदावर कृष्ण गोपाल शर्मा, पटवारी अमित, अंकेश, सहायक सचिव गणेशलाल, आयुष डा.दामोदर प्रसाद शर्मा, कंपाउंडर देवीलाल गाडरी, कृषि पर्यवेक्षक, कोटड़ी मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, बद्रीलाल तेली, रामेश्वर जाट,सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।