एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल पर रहे एल.आई.सी. भीलवाडा प्रथम के कर्मचारी

एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल पर रहे एल.आई.सी. भीलवाडा प्रथम के कर्मचारी
X

भीलवाड़ा। यू एल.आई.सी. PENSIONER ASSOCIATION (AIIPA) के सँयुक्त आव्हान पर, श्रमिक –विरोधी श्रम सँहिता लागू नहीं करने, नौकरियो मे आऊटसोर्सिग बंद करने, NPS को समाप्त कर सभी कर्मचारियो के लिये 1995(OPS) पेंशन लागू करने,बीमा प्रीमियम पर GST हटाने,बीमा कानुन संसोधन विधेयक,एल.आई.सी. मे सरकारी हिस्सेदारी कम करने के विरोध मे ,बीमा उद्योग मे 100%FDI के विरोध मे ,PSGI कम्पनियो के विलय, श्रेणी III एवम IV मे नई भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने एवं AIIEA को मान्यता प्रदान करने की मांगो को लेकर आज एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल एल.आई.सी. भीलवाडा प्रथम के कर्मचारियो द्वारा आयोजित की गयी| एन.ज़ेड.आई.ई.ए. शाखा सचिव महेश जालीवाल ने बताया कि सरकार के सभी जन विरोधी निर्णयो के कारण एल.आई.सी मे लम्बी प्रतिक्षा,सेवा मे देरी और ग्राहक असंतोष बढ रहा हे, जो एल.आई.सी की ग्राहक-केंद्रित छवि को धुमिल कर रहा हे एल.आई.सी. मे सरकारी हिस्सेदारी कम करने का सीधा असर जन-मानस पर नकारात्मक पडता हे.भारत के वित्तीय सुरक्षा के इस स्तम्भ की विरासत, इसके प्रति जन-मानस का विश्वास, इसका कार्यबल व पालिसीधारक के प्रति इसकी प्रतिबद्धता पर निर्भर करती हे, 26.85 करोड पालिसीधारको की सेवा और बाज़ार नेतृत्व को बनाये रखने के लिये एल.आई.सी. को अपने कर्मचारी और ग्राहक के हितो को प्राथमिकता देनी होगी.इस अवसर पर जी.के.शर्मा अनिल जैन, धर्मेंद्र खटवानी,मथुरा लाल तिवारी,रवि लड्ढा,प्रशांत शर्मा,उत्कर्ष पार्थ,राधेश्याम,रामचरण, ईत्यादि सभी ने पुर जोर तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुचाने का प्रयासकिया अध्यक्ष श्री देवी लाल बलाई ने सभी साथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया

Tags

Next Story