आस्था और भक्ति के साथ मनाया भीलवाड़ा में गुरु पूर्णिमा पर्व, बाबूगिरी महाराज को मुख्यमंत्री भजनलाल की ओर से गुरु वंदन संदेश भेंट
भीलवाड़ा हलचल। जिले में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया । गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को समर्पित यह पर्व शहर के विभिन्न मंदिरों, आश्रमों, मठों और अखाड़ों में विशेष रूप से मनाया गया, जहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली। शिष्य अपने गुरुओं से आशीर्वाद लेने के लिए अलसुबह से ही आश्रमों और मंदिरों में जुटने लगे। भक्तों ने अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना के बाद पैर छूकर आशीर्वाद और शिष्यों ने गुरुओं के हाथों से गले में कंठी धारण कर गुरुदीक्षा ली ।
संकट मोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबूगिरी के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा पर भक्तों की ओर से गुरु पूजन किया । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गुरू पूूूर्णिमा पर गुरू वंदन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री की ओर से महंत बाबूगिरी जी महाराज को 2100 रुपये की सम्मान राशि, श्रीफल, शॉल, मिठाई और गुरु वंदन संदेश भेंट किया गया। भक्त गुरु के रूप में महंत बाबूगिरी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । भक्तों के लिए महाप्रसादी भी रखी गई ।
बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में गुरुवार सुबह से ही गुरु पूर्णिमा पर गुरु भाव से पूजन कने पहुंच रहे है। उसके बाद महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती सद्गुरु धाम वरूवाला एवं मंदिर के पुजारी स्व. गोविंद शर्मा की चित्र पूजा वैदिक रूप से पंडितों की ओर से कराई । पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे दिन चला ।
रेलवे स्टेशन पर हठीले हनुमान मंदिर पर भी गुरु पूर्णिमा धूमधाम के साथ मनाई । पुजारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि भंडारे का आयोजन भी किया
पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत राजाराम दास त्यागी की पूजा की। भक्तों ने लक्ष्मण दास त्यागी से आशीर्वाद लिया। खंडेश्वरी महाराज की तपो भूमि में पर भी गुरु पूजा और भंडारे का आयोजन रखा गया औद्योगिक क्षेत्र प्रताप नगर में बालाजी मंदिर पर भी गुरु पूर्णिमा पर मनाया गया
गांधीनगर निंबार्क आश्रम में भक्तों ने महंत मोहनशरण शास्त्री की चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया।पुर रोड पर आरटीओ चौराहे के समीप पंचमुखी बालाजी मंदिर में महंत जमुनादास लाल बाबा के सानिध्य में महोत्सव मनाया। पुजारी मुरारी पांडे ने बताया कि संत प्रेमदास महाराज की समाधि स्थल पर हवन किया। इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों में भी गुरु पूर्णिमा पर विभिन्न आयोजन किए गए।
Live Updates
- 10 July 2025 9:19 AM
आचार्य राजाराम महाराज ने भीलवाड़ा में दी गुरु पूर्णिमा की शिक्षा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम से पधारे आचार्य राजाराम महाराज ने आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में भीलवाड़ा में अपने शिष्यों को दर्शन और आशीर्वाद दिए। आजाद नगर में कुंभा सर्किल स्थित एक आवास पर महाराज के सैकड़ों शिष्यों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और अपने गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्य राजाराम महाराज ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला।