विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ‘सही उम्र में मातृत्व का संदेश’ लेकर निकली जागरूकता रैली

X

भीलवाड़ा। विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जनसंख्या स्थायित्व एवं परिवार कल्याण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को प्रातः जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही“ रही, जिसने आमजन में गहरी संवेदना और जागरूकता का संदेश छोड़ा।

रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर एवं जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक शम्भू लाल सेन, अवधेश जोशी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्मिक, नर्सिंग छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रैली महात्मा गांधी जिला अस्पताल के मुख्य पोर्च से प्रारंभ होकर भीमगंज थाना, बड़ा मंदिर, पुरानी धान मंडी, मंगला चौक, माणिक्य नगर चौराहा, टीबी अस्पताल होते हुए एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान ऑटो माईकिंग व पोस्टर, बैनरों के माध्यम से “छोटा परिवार, खुशहाल परिवार“ जैसे नारों से जनसमूह को परिवार कल्याण और स्वास्थ्य की दिशा में प्रेरित किया गया।

Next Story