निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से कारीगर की दर्दनाक मौत

निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से कारीगर की दर्दनाक मौत
X

भीलवाड़ा (सम्‍पत माली) । आजादनगर में एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय आज एक दुखद घटना घटी। जहां एक कारीगर की करंट लगने से वह गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, आजादनगर में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। बूंदी जिले के बसौली थाना क्षेत्र के सीतला का खेड़ा निवासी ओमप्रकाश तेली नामक एक कारीगर वहां रोस के लिए पायड़ बांध रहा था। बताया जा रहा है कि कारीगर ने काम शुरू करने से पहले लाइट बंद करवा दी थी। हालांकि, अचानक बिजली चालू कर दी गई, जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया ।

Tags

Next Story