मैने जहर खा लिया ,सरदार बोला परिजनों से बचा लो...,पर बच नहीं पाया

भीलवाड़ा (पुनीत)। जिले के पारोली थाना अंतर्गत भगवानपुरा ग्राम में एक युवक ने बीती रात जहर खाने के बाद परिजनों को उठाया और कहा कि मुझे बचा लो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसे बचा नहीं पाए।
जानकारी के अनुसार फुलिया थाना अंतर्गत भगवानपुरा निवासी सरदार बंजारा 20 ने किसी बात से परेशान होकर बुधवार आधी रात को अपने घर पर ही जहर का सेवन कर लिया जब हालत बिगड़ने लगी तो उसने परिजनों को उठाया और कहा कि मुझे बचा लो मैन जहर खा लिया है परिजन घबरा गये और आनन फानन में शाहपुरा अस्पताल ले गए ,जहां हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा लाया गया ।महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया ,पारोली थाने से पहुंचे पुलिसकर्मी रणवीर सिंह ने मृतक का अन्त्य परीक्षण करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उसने जहर क्यों खाया।