ये कैसी सख्ती,! यहां तो खुले में लगे है बजरी के ढेर
X
By - भारत हलचल |25 July 2025 7:30 PM IST
भीलवाड़ा ( पुनीत हलचल). प्रताप नगर थाना क्षेत्र के राधे नगर में सरकारी स्कूल के पास बजरी माफियाओ ने बजरी के ढेर किए हुए है ,लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आती।
क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने बताया कि दिन के उजाले में यहा बजरी जमा की जाती है और रात के अंधेरे मे इस निर्माण स्थलों पर बे रोक टोक सप्लाई कर दी जाती है।
लोगों का कहना है कि एक और तो पुलिस और खनिज विभाग बड़े-बड़े दावे कर रहा है कि बजरी पर सख्ती से अंकुश लगाया जा रहा है लेकिन यहा खुले में पड़े बजरी के ढेर खनिज विभाग के इन दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं।
Next Story
