बिना नम्बरी और राह में रोड़ा बने वाहनों को पुलिस ने किया जब्त, मचा हड़कम्प
By - मदन लाल वैष्णव |26 July 2025 7:58 PM IST
भीलवाड़ा। शहर में आवाजाही में बाधा बन रहे सड़क पर इधर उधर खड़े दुपहिया वाहनों व बिना नम्बर की गाडिय़ों को आज पुलिस ने जब्त कर लिया। जिससे वाहन मालिकों में हड़कम्प मच गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक और चारों थाना प्रभारियों की टीम कंट्रोल रूम से रवाई हुई। रास्ते में जो भी बिना नम्बरी वाहन मिले उन्हें जब्त कर दिया जबकि सड़कों पर मार्ग को अवरूद्ध कर खेड़ वाहनों को भी जब्त किया गया और दुकानदारों से भी समझाईश की गई कि वे अपने व ग्राहकों के वाहन व्यवस्थित खड़े करें। अब तक करीब दो दर्जन वाहन जब्त करने की जानकारी मिली है। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया और कई लोग अपने वाहन खुद व्यवस्थित करते नजर आये।
Next Story
