भीलवाड़ा मे करोड़ों की टैक्स चोरी को लेकर डीजीजीआई की कार्यवाही, फर्म को करोड़ो का नोटिस थमाया

भीलवाड़ा।वस्तु सेवा कर खुफिया महानिदेशक उर्फ डीजीजीआई जयपुर की टीम द्वारा विगत दिनो शहर के सबसे बड़े लोहे के व्यापारी फकरी स्टील पर कर चोरी के मामले को लेकर दबिश दी गई। इसकी जानकारी भीलवाड़ा स्थित विभाग के अधिकारियो को नही दी गई।
छापे की कार्यवाही शहर के काशीपुरी रोड़ स्थित रेलवे पटरी के पास लोहे के व्यापारी के कार्यालय एवं गोदामो पर की गई थी, टीम द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेजो को जब्त किया गया। विश्वश्त सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार वस्तु सेवा कर खुफिया महानिदेशक द्वारा फर्म को लगभग साढे 5 करोड़ रूपये का डिमांड नोटिस जारी किया गया।
इस पर फर्म द्वारा डिमांड राशि की लगभग आधी राशि मौके पर ही जमा कराये जाने की जानकारी सामने आई है। भीलवाड़ा शहर मे लोहे का कारोबार करने वाले बहुत बडे-बडे व्यापारी मौजूद है। जिनके द्वारा राजस्थान मे ही नही देश के अन्य प्रदेशो मे भी थोक के भाव माल सप्लाई किया जाता है।गस्त की भी व्यापक स्तर पर चोरी किए जाने की चर्चा है
डीजीजीआई की दिल्ली टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर ग्रोथ सेंटर स्थित स्टील फैक्ट्री के विभिन्न परिसरों पर एक साथ छापेमारी की और करोड़ों रुपए की कर चोरी से जुड़े दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए। कंपनी पर फर्जी इनवॉइसिंग के माध्यम से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दुरुपयोग करने का आरोप है। इस कार्रवाई के बाद यह उम्मीद थी कि आयकर विभाग भी सक्रिय होगा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है। व्यापारियों में चर्चा है कि कहीं यह चुप्पी किसी अंदरूनी मिलीभगत का संकेत तो नहीं। एक अधिकारी ने बताया कि विभाग इस मामले की गंभीरता को नजर अंदाज कर रहा जबकि स्टील फैक्ट्री संचालक के खिलाफ 5.50 करोड़ से अधिक की कर चोरी पकड़ी थी।