अभियान के सफल आयोजन हेतु बैठक जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दिए निर्देश

भीलवाड़ा । सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं नालसा के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2025 से 90 दिवसीय कैम्पेन Mediation For the Nation प्रारंभ किया गया हैं । उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु आज अभय जैन , अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश, भीलवाडा ) ने भीलवाडा मुख्यालय के सीजेएम स्तर के न्यायिक अधिकारीयों एवं तालुका के सभी न्यायिक अधिकारीयों के साथ आॅनलाईन वीसी बैठक कर मिडियेसन अभियान को सफल बनाने हेतु चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन ने बैठक में भाग लेने वाले भीलवाडा जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों को राजीनाया योग्य मामलो को चिन्हित करने एवं उनमें मध्यस्थ नियुक्त कर मध्यस्थता के माध्यम से अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास के निर्देश दिए ।
इससे पूर्व बैठक में प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने मिडियेसन अभियान के सफल आयोजन हेतु न्यायालयों द्वारा अब तक किये गये प्रयासों एवं तैयारियो से अध्यक्ष को अवगत कराया ।
