घुमंतू समाज का महा-बहिष्कार का पड़ाव एक अगस्त को भीलवाड़ा में

घुमंतू  समाज का  महा-बहिष्कार  का  पड़ाव एक अगस्त को भीलवाड़ा में
X

भीलवाड़ा| देश में विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू (डीएनटी) समाजों द्वारा किए जा रहे महा-बहिष्कार आंदोलन का अगला पड़ाव एक अगस्त को भीलवाड़ा में होगा। प्रदेश के 32 समाजों द्वारा यह आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन में इन समाजों की दस मांगें हैं। जिसमें आरक्षण उप वर्गीकरण कर अलग से डीएनटी ग्रुप बनाए जाने की मांग शामिल है। जिसकी सिफारिश रेनके और इदाते आयोग ने भी की। आंदोलन की मांग है कि सरकार इसे लागू करे। राष्ट्रीय पशुपालक संघ और डीएनटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष लाल राईका ने बताया कि सरकार को अपना रूख बदलना पड़ेगा। जब तक हक और अधिकार नहीं मिल जाते तब तक महा-बहिष्कार आंदोलन जारी रहेगा। राष्ट्रीय पशुपालक संघ के किशन ने बताया कि इन समुदायों को 300 गज जमीन रहने के लिए और 300 गज पशुओं के लिए आवंटित की जानी चाहिए। समाजसेवी किशन रेबारी माताजी का खेड़ा कोटड़ी ने बताया कि डीएनटी समाज के बच्चों के लिए विशेष विद्यालय और कॉलेज हो।

Next Story