साइकिल सवार को टक्कर मारने के प्रयास के बाद भागने की कोशिश में नगर निगम के हार्डिंग्स को तोड़ा

भीलवाड़ा (संपत माली ) गंगापुर तिराहे पर एक ट्रक चालक साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद भाग निकला और अफरा तफरी में चित्तौड़ रोड ओवरब्रिज के पास नगर निगम के होर्डिग्स से जा टकराया। वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची। गिनीमत रही की हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार अजमेर की ओर से आए ट्रक ने गंगापुर तिराहे के पास एक साइकिल सवार को चपेट में लेने का प्रयास किया यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रुकवा कर उसमें कांस्टेबल काे बिठाया, यातायात चौकी पर पुलिस कर्मियों ने चालक लोकेश और कैलाश को बैठा लिया।
लेकिन तीसरा साथी ट्रक लेकर भाग निकला और अफरा तफरी में चित्तौड़ रोड ओवर ब्रिज के पास यूआईटी के होर्डिग्स से जा टकराया, जिससे होर्डिंग और पाइप ट्रक पर आ गिरे । दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में राहगीर जमा हो गये। वही यातायात थाने से इकबाल और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे।
