बिजौलिया में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन से पेड़ में उतरा करंट, युवक की मौत

बिजौलिया में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन से पेड़ में उतरा करंट, युवक की मौत
X

भीलवाड़ा (हलचल)।

बिजौलिया उपखंड के राणा जी का गुड़ा गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की जान करंट लगने से उस समय चली गई जब वह बबूल के पेड़ के नीचे खड़ा होकर किसी परिचित से बातचीत कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बातचीत के दौरान युवक का हाथ अचानक पेड़ को छू गया, जिसके बाद वह तेज झटके के साथ नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में तकनीकी खराबी के कारण करंट पेड़ में उतर आया था। जैसे ही युवक ने पेड़ को स्पर्श किया, वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और शोक दोनों का माहौल है। लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तकनीकी खामियों को समय पर ठीक न करने की बात कही।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।


Tags

Next Story