पांसल गांव में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे बैठे युवक पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, मौत

भीलवाड़ा हलचल । पांसल गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक खेत के पास मवेशियों को पानी पिलाने गया था और सड़क किनारे बैठकर मोबाइल चला रहा था, तभी एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली उसके ऊपर पलट गई।
मोबाइल देख रहा था, तभी मौत आई सामने
घटना पुर थाना क्षेत्र के पांसल गांव की है। मृतक की पहचान **कालू (23) पुत्र किशन माली** के रूप में हुई है। वह अपने मवेशियों को खेत के पास बने एक पोंड में पानी पिलाने गया था और खुद सड़क किनारे बैठकर मोबाइल चला रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी और कालू को कुचल दिया।
इलाज से पहले ही तोड़ दिया दम पांसल गांव में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे बैठे युवक पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, मौतTragic accident in Pansal village: Tractor-trolley overturns on young man sitting on the roadside, death
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
ड्राइवर हिरासत में, ट्रॉली जब्त
सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस** मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
सोशल मीडिया पोस्टर टेक्स्ट सुझाव:
🛑 "एक पल की लापरवाही, ज़िंदगी भर का दुख!
📱 मोबाइल में ध्यान और सड़क किनारे की लापरवाही ने छीन ली एक युवा की ज़िंदगी।
🧑🌾 कालू माली (23), भीलवाड़ा पांसल — अपने मवेशियों को पानी पिलाने निकला था, पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया।
