भीलवाड़ा में मंद‍िर को लेकर तनाव : उप पुल‍िसअधीक्षक से की निष्पक्ष जांच की मांग

X

भीलवाड़ा। बाबा रामदेव मंद‍िर को लेकर सांगानेर गांव में प‍िछले द‍िनों हुए व‍िवाद को लेकर दर्ज कराये मुकदमें में न‍िष्‍पक्ष जांच की मांग को लेकर आज ग्रामीण उप पुलिस अधीक्षक व सुभाषनगर थाने में उपस्‍थ‍ित हुुए और बाबा रामदेव मं‍द‍िर पर सभी समाज का नाम ल‍िखने व दर्ज कराये गए मामले में निष्‍पक्ष जांच कर दोष‍ियों को सजा दिलाने की मांग की।

सांगानेर न‍िवासी रामेश्‍वर लाल जाट ने कहा क‍ि यह बाबा रामदेव का मंद‍िर सभी समाज के लोगों ने म‍िलकर बनाया है ।इस मंद‍िर का सभी समाज के लोगों की देखरेख में काम हो रहा है। अभी पुताई का काम भी करवाया गया । 31 जुलाई को सभी समाज के लोग मंदि‍र में पूजा अर्चना कर रहे थे तभी रेगर समाज के लोग वहां आये और मारपीट शुरू कर दी ज‍िससे कई लोगों चौट‍िल हो गये और यह कहने लगे क‍ि यह मंद‍िर रेगर समाज का है यहां हमारे समाज का नाम ल‍िखवायेंगे। इसे लेकर व‍िवाद बढ गया और उन्‍होंने गांव के लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया । इसी मामले को लेकर आज सभी गांव के लोग सुभाषनगर थाना व उप पुलिस अधीक्षक सीओ सदर कार्यालय में उपस्‍थ‍ित हुए और न‍िष्‍पक्ष जांच की मांग कर न‍िर्दोष लोगों को बचाया जाये।

इसी तरह लालचंद धोबी ने उप पुलिस अधीक्षक और थानाधिकारी सुभाषनगर से निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

31 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 11 बजे रामदेव मंदिर परिसर में पूजा के दौरान एक गंभीर विवाद उत्पन्न हुआ। आरोप लगाया गया है कि कई स्थानीय व्यक्तियों ने मंदिर में अशोभनीय व्यवहार किया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई।

धोबी ने बताया कि‍ मंदिर में लाठीया लेकर प्रवेश क‍िया और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, शारीरिक हमला और जान से मारने की धमकी व मंदिर पर कब्जे की धमकी की गई।

पीड़ित लालचंद धोबी ने बताया, "हमारा मंदिर सभी समुदायों के लिए खुला है, लेकिन कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द को तोड़ना चाहते हैं।" स्थानीय प्रशासन से अपील की गई है कि वे इस संवेदनशील मामले में तत्काल संज्ञान लें और शांति बहाल करें।

Tags

Next Story