विधायक कोठारी के भाई को पडा़ दिल का दौरा

X
भीलवाड़ा (हलचल) विधायक अशोक कोठारी के भाई और अरिहंत हॉस्पिटल के ट्रस्टी चंद्र सिंह कोठारी को आज दिल का दौरा पड़ा, उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी एंजोप्लास्टिक की गई।
जानकारी के अनुसार विधायक कोठारी के भाई चंद्र सिंह कोठारी को आज घर पर पर बेचैनी महसूस हुई उपचार के लिए अरिहंत अस्पताल ले गये ,जहां उनकी हालत बिगड़ गई। डॉ.एम.पी. अग्रवाल की देखरेख में कोठारी को सिद्धि विनायक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉ सुनील मित्तल ने उनकी एंजोप्लासटी की।
Next Story