बिना वेध लाइसेंस के दौड़ रही थी भीलवाड़ा में एंबुलेंस परिवहन विभाग ने कर लिया जप्त

बिना वेध  लाइसेंस के दौड़ रही थी भीलवाड़ा में एंबुलेंस परिवहन विभाग ने कर लिया जप्त
X

भीलवाड़ा (हलचल) l शहर में एक नहीं अनेक एम्बुलेंस बिना परिवहन विभाग के पंजीयन के दौड़ रही है ऐसी एक एंबुलेंस को आज परिवहन विभाग में जप्त किया है जिसके पास अवैध कागजात नहीं थे। इस कार्रवाई से अवैध रूप से चल रही एंबुलेंस संचालकों में ह हड़कंप मचा है।

जानकार सूत्रों की मानो तो भीलवाड़ा में अवैध रूप से निजी वाहनों को एंबुलेंस का रूप देकर जमकर कमाई की जा रही है लेकिन परिवहन विभाग को राजेश का नुकसान पहुंचाया जा रहा है आज किसी की शिकायत पर परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर ने एक एंबुलेंस को जप्त कर लिया।

भीलवाड़ा में कई एंबुलेंस बिना टैक्सी नंबर की स्वीकृति के चल रही है ।

लेकिन परिवहन विभाग इस मामले में पूरी उदासीनता बढ़ाते हुए हैं।

भीलवाड़ा की सड़कों पर एंबुलेंस की भरमार है महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में प्रतिबंध के बावजूद वेद और अवैध वाहन खड़े रहते हैं लेकिन उन्हें वस्थित करने वाला कोई नहीं है।

आज परिवहन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल के दौरान ऐसी एक एंबुलेंस को जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ी करवाइए जबकि एक अन्य एंबुलेंस को होने की मानकर जप्त किया गया है

Tags

Next Story