एस पी की सख्ती,महंगी हुई बजरी, अब रेत के चोर सक्रिय,होने लगे निर्माणकार्य बंद

भीलवाड़ा राजकुमार माली.भीलवाड़ा में बजरी को लेकर मची मारामारी अब नया मोड़ लेती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव की सख्ती के चलते बजरी माफियाओं की कमर तो जरूर टूटी है, लेकिन अब बजरी की किल्लत और महंगे दामों ने आमजन व ठेकेदारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
जहां पहले बजरी का एक डंपर ₹16,000 से ₹18,000 में मिल जाता था, अब वही ₹22,000 से ₹28,000 तक में भी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसका सीधा असर निर्माण कार्यों पर पड़ा है — कई प्रोजेक्ट या तो धीमे पड़ गए हैं या पूरी तरह ठप हो गए हैं।
इस स्थिति का फायदा अब बजरी चोर उठा रहे हैं। बीती रात द्वारिका कॉलोनी में एक ठेकेदार की बजरी अज्ञात चोर चुरा ले गए। इसी तरह की एक और घटना लेबर कॉलोनी स्कूल के पास भी सामने आई है। एक ट्रॉली का पीछा भी किया गया, लेकिन वह भाग निकलने में सफल रही।
चोरी सिर्फ बजरी तक सीमित नहीं है — अब गिट्टी भी चोरों के निशाने पर है। एकांत इलाकों में जहां भी रेत या गिट्टी का स्टॉक नजर आता है, चोर वहां से माल साफ कर जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों और ठेकेदारों की मांग है कि पुलिस रात के गश्त को और मजबूत करे, ताकि निर्माण सामग्री की चोरी पर लगाम लगाई जा सके और चल रहे निर्माण कार्यों को राहत मिल सके।