शॉप खाली कराने की रंजिश में युवक पर हमला, मारपीट और लूटपाट

भीलवाड़ा। सुभाष नगर थाना क्षेत्र में शॉप खाली कराने की रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और लूट की घटना सामने आई है। आरोप है कि एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ एक सैलून में घुसा और दुकानदार के साथ मारपीट की, दुकान में तोड़फोड़ की और कैश लूटकर फरार हो गया। इसके साथ ही दुकानदार की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घायल दुकानदार सुरेश पुत्र घीसू सेन (निवासी: यूआईटी के सामने, सुभाष नगर) को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार देर शाम चपरासी कॉलोनी निवासी राकेश सेन अपने कुछ साथियों के साथ उसकी दुकान पर आया और अचानक हमला कर दिया। राकेश और उसके साथियों ने दुकान का फर्नीचर तोड़ दिया और सुरेश के साथ मारपीट की, जिससे उसे कई जगह चोटें आईं।
सुरेश का आरोप है कि राकेश ने दुकान में रखा ₹19,700 कैश लूट लिया और जाते-जाते उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। पीड़ित ने यह भी बताया कि राकेश पिछले छह महीनों से लगातार उसे दुकान खाली करने की धमकी दे रहा है। इससे पहले भी एक बार राकेश ने उसकी दुकान पर आकर मोबाइल तोड़ दिया था और मारपीट की थी।
घटना की सूचना मिलने पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।